उत्तराखंड के रामनगर में रविवार को टूरिस्ट्स को भालू दिखा। रामनगर तराई पश्चिम वन प्रभाग के प्रसिद्ध फोटोजोन पर्यटन क्षेत्र में सफारी पर निकले टूरिस्टों को सुबह स्लॉथ बियर दिखाई दिया। इस अप्रत्याशित दृश्य ने पर्यटकों को उत्साहित कर दिया।
नेचर गाइड मनोज चंदोला ने बताया कि आज सुबह वे पर्यटकों के साथ फोटोजोन पर्यटन क्षेत्र में थे। इसी दौरान जंगल के भीतर स्लॉथ बियर दिखा। पर्यटकों ने शांत वातावरण में सुरक्षित दूरी से इस वन्यजीव को देखा और अपने कैमरों में कैद किया।
नेचर गाइड बोले- भालू के दिखने से टूरिस्ट बढ़ेंगे
चंदोला के अनुसार, फोटोजोन क्षेत्र जीव-जंतुओं की दृष्टि से अत्यंत समृद्ध है। यह क्षेत्र न केवल टाइगर मूवमेंट के लिए जाना जाता है, बल्कि यहां हिरण, हाथी, बाघ, लेपर्ड सहित कई दुर्लभ पक्षी प्रजातियां भी पाई जाती हैं। स्लॉथ बियर का दिखना अपेक्षाकृत कम होता है, जिससे यह दीदार पर्यटकों के लिए एक विशेष अवसर बन गया।
इस दुर्लभ वन्यजीव के दीदार से पर्यटक बेहद उत्साहित दिखे। वन्यजीव विशेषज्ञों का मानना है कि ऐसे दृश्य क्षेत्र की जैव विविधता और वन संरक्षण के प्रयासों की सफलता को दर्शाते हैं। तराई पश्चिम वन क्षेत्र में इस तरह की घटनाएं पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ-साथ लोगों में प्रकृति और वन्यजीव संरक्षण के प्रति जागरूकता भी बढ़ा रही हैं।

